प्रतापगढ़ न्यूज : जनपद प्रतापगढ़ में नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा कर चलाया जा रहा है ओवरलोडिंग ट्रके,प्रशासन बेखबर

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
प्रतापगढ़–
जिले में चल रहा है बड़ा खेल नंबर बदल करके पूरी तरह से फर्जीवाड़ा कर ट्रक ओवरलोडिंग में चलाई जा रही है।यह खेल काफी दिनों से खेला जा रहा है।मामला उस समय उजागर हुआ कि जब वाहन स्वामी ने अपने ट्रक के नंबर को दूसरे ट्रक में लिखा हुआ देखा तो उड़ गए होश।
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र पृथ्वीगंज चौकी अंतर्गत गुरुवार के दिन एडवांटेज टाटा मोटर्स वर्कशॉप छैवापुल के पास का है जहां पर वाहन स्वामी मंजूर खान निवासी पितई का पुरवा करनपुर के पास 14 चक्का ट्रक UP72AT3599 है। वाहन स्वामी मंजूर ने पृथ्वीगंज पुलिस को सूचना दिए की हमारी ट्रक का नंबर दूसरे ट्रक में लिखा हुआ है।मौके पर पहुंचे पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज कबीरदास ने देखा तो नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर धोखाधड़ी किया गया था।नंबर प्लेट साफ किया गया तो ट्रक का सही नंबर UP72AT3500 निकला।फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रक मालिक व चालक फरार है।
ऐसे में ट्रक चालक का मकसद था कि कोई आरटीओ वाला चालान करता है तो हमारी गाड़ी सुरक्षित रहे और जो भी चालान जुर्माना हो कोई और जमा करें।ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि शासन प्रशासन की घोर लापरवाही है। जिससे ओवरलोडिंग में चल रही ट्रके ऐसे ही धोखाधड़ी करके चलाया जा रहा है।जांच किया जाए तो ऐसे कई मामले सामने आएंगे।वाहन स्वामी मंजूर ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की किए मांग।