उतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News : जिलाधिकारी ने अपने आवास पर योग कर जन सामान्य को दिया संदेश

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ 21 जून 2020 छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में लोगों ने योगाभ्यास कर योग दिवस को मनाया।

DM Pratapgarh Dr Rupesh Kumar
DM Pratapgarh Dr Rupesh Kumar

वहीं जिलाधिकारी डा. रुपेश कुमार ने अपने आवास पर प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग कर जन- सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए, योग करने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकारों का नाश होता है तथा अद्भुत ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इसी के साथ ही साथ आज अन्य अधिकारियों व जन-सामान्य द्वारा भी अपने-अपने घरों में योग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से प्रतिदिन योग करना चाहिए तथा जनसामान्य से योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील किया। उन्होंने कहा कि योग हमें स्वस्थ्य रखने में काफी उपयोगी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स