आशुतोष तिवारी । कंधई थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान पुत्र सुहैल सुत खलील अहमद खुलेआम अवैध असलहों का कर रहा प्रदर्शन।कंधई पुलिस की नाकामी से क्षेत्र में दबंग युवक का दबदबा कायम रहता है।

युवक एक नहीं दो- दो पिस्टल के साथ तस्वीर खिंचवाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।कार्यवाही ना होने से हौसले हैं बुलंद।खुलेआम अवैध असलहों के प्रदर्शन पर कार्यवाही ना हुई तो कैसे लगेगी अपराधिक गतिविधियों पर नकेल।वहीं कुछ लोगों का कहना है की दबंग युवक ऊची रसूक की वजह से कई मामलों में जुड़े होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा!दबंग युवक कंधई पुलिस की पकड़ से दूर ।