संवाददाता गुलाब गौतम
विश्वथगंज विधानसभा में 3 करोड़ 20 लाख के ऊपर का रुपये सरकारी खजाने में चला गया और विधायक निधि 3करोड़ 20 लाख के ऊपर मुख्यमंत्री ने हजम कर लिया यह भाजपा की सरकार उस रुपये से की चिकित्सीय कार्य कोरोना का नही कराया वाह भाजपा की सरकार बिसनाथगंज विधानसभा में आखिर विधायक क्या करे आम जनता परेशान है विधायक नल देगे उसके खिलाफ विधायक निधि देंगे उसके खिलाफ आखिर कहां से करे विधायक डॉ आर के वर्मा मुख्यमंत्री के ग़लत नीतियों के कारण ऐसे ही विधायक लोग परेशान हो गए वाह योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार विधायको को परेशान इसी तरह कर दे विधायक निधि का रुपये सरकार द्वारा हजम कर दिया गया l