Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ में भैंस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत

गुलाब चन्द्र गौतम । प्रतापगढ़/ राजगढ़ प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग राजगढ़ प्रदीप पीसीओ के सामने रविवार देर शाम भैंस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि दो साथी घायल हो गए।बाइक सवार राजगीर का काम करके कटरा मेदनीगंज से वापस अपने घर जा रहा था।
उसी बीच राजगढ़ हाईवे पर अचानक भैंस आ गई जिससे बाइक पर सवार रमेश(25)पुत्र यमुना प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई! जबकि सुरेश(30)पुत्र यमुना प्रसाद,विकास(18) पुत्र बंटेश गंभीर रूप से घायल हो गया।बाइक सवार तीनों भुपियामऊ चौकी अंतर्गत रगौली कनेस्ता के निवासी हैं।बाइक मृतक रमेश चला रहा था।जबकि सुरेश और विकास पीछे बैठा था।सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी के कांस्टेबल राजेश,मनीष,सोनू,विजय,नरेश,विपिन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए व बाइक को अपने कब्जे में लेकर भुपियामऊ चौकी ले गए।।