Vaishali News: महुँआ के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के मानपुर गांव मे समाजसेवीयों ने कंबल वांटे

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के मानपुर गांव मे समाजसेवी के द्बारा गरीब गुरबा के बीच कंबल का वितरण किया गया।यहां समाजसेवी मोहम्मद साबिर ने400गरीब हिंदू मुस्लिम लोगो के बीच क़बल वितरण किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि अपनी माता के सौवे वर्ष पूरे होने पर कंबल का वितरण कर रहे है।उन्होंने यह भी भी बताया कि जब गांव मे घूमा तो गरीब गुरबा लोग ठंड से काःप रहे थे।उन्हें रात को ओढने के लिए गर्म कपड़े धही थे।इस पर उन्हें ख्याल आया कि गरीबों के बीच यह पुनीत कार्य किया जाए।उन्होंने चार सौ कंबल मंगव कर पंचायत के लोगो मे वितरण किया।इस दरमियान उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरे पंचायत मे भी इस तरह के पुनीत कार्य किए जाएंगे।ऐसे पुनित कार्य करने से उन्हें काफी खुशी मिलती है।इस मोके पर राम प्रसाद सिह,हरिलाल राय,मोहम्मद अंजार,मोहम्मद फरीद,अशोक प्रसाद, जयसवाल, रामजी भगत,नौसाद आदि उपस्थित थे।