Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh New : अपराधी की गोली का जवाब गोली से देगी पुलिस

प्रतापगढ़ के नए एसपी सतपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा
रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़ : जिले में अपराध को सख्ती से रोका जाएगा। अपरधियों में पुलिस व कानून का खाैफ पैदा किया जाएगा। अपराधी अगर पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस भी उस पर गोली चलाने से नहीं हिचकेगी।
यह बात जिले के नए एसपी सतपाल अंतिल ने कही। जिले में आने के बाद मीडिया से पहली बार बुधवार को सई कांपलेक्स में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शराब माफिया मनमानी नहीं करने पाएंगे। उनके अवैध कारोबार को ध्वस्त किया जाएगा। साथ अपराध में पुलिस की संलिप्तता पाए जाने पर उनको निलंबित करने के साथ ही हर हाल में जेल भेजा जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी तो मैं स्वयं भी मुकदमे का वादी बनूंगा