Pratap Garh News: सुविधाओं से सुसज्जित होगा बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक : मोती सिंह

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद के बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक को हर सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उक्त बातें सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शुशील सिंह के सपथ ग्रहण समारोह में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि ब्लाक क्षेत्र के हर गांव में जहां मनरेगा पार्क, तालाब एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी वहीं ब्लाक मुख्यालय पर आने वाले ग्राम प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों के लिए पेयजल बैठने सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने बीडीसी सदस्यों को नए अधिकार देने की बात कही। इसके पहले नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुशील को जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त दिनेश कुमार चौरसिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद ब्लाक प्रमुख सुशील ने नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को सपथ दिलाई। उक्त अवसर पर एसडीएम पट्टी डीपी सिंह, प्रमुख कमलाकांत यादव, राजकुमार सिंह,खेदन लाल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष लवलेश पांडेय, बीडीओ उमेश यादव, एडीओ पंचायत प्यारे लाल सरोज, दीपक सिंह, प्रभाकर सिंह,अखंड प्रताप,सूर्य बहादुर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।