Breaking Newsआर्टिकलई-पेपरदेश

पूजा चौहान ने इंस्टाग्राम से की शुरुआत ,बनी कलाकार

गुड़गांव। हरियाणा के गुड़गांव की साधारण परिवार की युवती ने इंस्टाग्राम से अपने आप की पहचान बनाने के लिए घर से ही वीडियो बनाने शुरू किए थे और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया। हां हम बात कर रहे हैं होनहार पूजा चौहान पुत्री सतीश चौहान की उनका कहना है कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं इंस्टाग्राम पर मेरी शुरुआत उस समय हुई जब देश में कोरोना काल में लॉक डाउन लगा हुआ था। बचपन से मुझे एक्टिंग का शौक था अपने घर में लगे शीशे के सामने खड़े होकर वह एक्टिंग किया करती थी सोचा था कभी यह सपना पूरा होगा और अब उनका सपना पूरा होता दिख रहा है। मगर परिवार का एक माहौल था कि लड़कियां घर से ज्यादा बाहर नहीं जा सकती। लड़की होने के नाते ज्यादा पावन दिया थी। मगर मेरी मां चाहती थी जो वह कुछ बड़ा करें और अपने पैरों पर खड़ा होकर नाम रोशन करें। पाबंदी और घर में रहने के दौरान मेरे द्वारा एक छोटी सी शुरुआत की गई। एक छोटे से कमरे से वीडियो बनाना शुरू किया और इंस्टाग्राम आईडी पर उसे डालना शुरू किया। एक्टिंग की पहचान मिलने लगी और लोग पसंद भी करने लगे।

Pooja Chauhan started with Instagram, became an artist

मगर परिवार वालों को यह सब पसंद नहीं था जिसके लिए उन्हें डांट भी खानी पड़ती थी। मगर इन सबके बीच मेरी मां ने मेरा साथ दिया मेरे पापा ने मुझे कभी नहीं रोका और हमेशा यही समझाया की सही रास्ते पर रहकर अपनी मंजिल को पाया जा सकता है। गलत रास्ता चुना उनके लिए खतरा बन सकता है।

मम्मी पापा के बताए गए रास्ते से ना हटकर कुछ कुछ अलग करने की जिद ठानी और अपने काम में लग गए अपनी कलाकारी का होना अपनी इंस्टाग्राम आईडी से बनाया। जिसे लोगों ने काफी सराहा और आगे बढ़ने के लिए भी सुझाव दिया। एक अच्छी कलाकारी का परिणाम सामने आया अभी तक मेरे साथ 22000 लोग जुड चुके हैं और उनकी कलाकारी के चलते और एक गाने में भी शूट किया गया। मेरा पहला सॉन्ग राजपूत की बेटी था ए एंड प्रोडक्शन पर आया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अपना प्यार भी दिया। उसके बाद आया बदमाशों के बदमाश, उसके बाद काफी अन्य सॉन्ग सूट कर चुकी हैं। लगातार जनता का प्यार उन्हें मिलता जा रहा है और आगे भी उन्हें अपने चाहने वाले और जनता के प्यार की जरूरत है। ताकि वह अपने असली मुकाम तक पहुंच सके हैं और अपना बचपन और मां बाप का सपना पूरा कर सकें। खैर एक छोटा सपना किसी का पूरा हो यह अलग बात है। कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

पूजा चौहान का कहना है कि मिडिल क्लास परिवार से आने वाली लड़कियां अपनी शिक्षा पूरी जरूर करें और अपने हौसलों को बनाए रखें और सदैव आगे बढ़े कुछ नया करें अपने परिवार का नाम रोशन करें।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: