संवाददाता रवि राव प्रतापगढ़ : लॉकडाउन का पालन कराते हुए थाना लालगंज चौकी इंचार्ज लीलापुर और उनकी टीम

रानीगंज बाजार मे शुभ की पहली किरन निकलने ही आ जाते है लीलापुर चौकी के कांस्टेबल अनूप और उनके साथी सिपाही, बाजार मे बिना मास्क के इंट्री पर रोक लगा देते है और किसी भी फालतू व्यक्ति को अंदर घुसने नहीं देते है ।

बहुत ही शक्ति से लॉकडाउन का का पालन कराते है । बाजार के लोग भी इन पुलिसकर्मियों का सहयोग करते है, जिससे लॉकडाउन का पालन पूर्णतया किया जा सके l