Breaking Newsमेरठ
Bihar News : 3 देशी शराब भट्टीयो को पुलिस ने किया ध्वस्त, दस धंधेवाज पर एफआईआर दर्ज

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार के निर्देश पर सोनपुर मे शराब धंधेवाज के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दी गई है।इसु क्रम मे सोनपुर पुलिस ने चितरसेनपुर गांव मे पहुंच कर छापेमारी कर तीन देशी भट्टी को ध्वस्त कर दिया।
वही लगभग 1 हजार अर्धनर्मिति देशी शराब को नष्ठ करते हूए उस भट्टी मे आग लगातार कर सारे उपकरण को जला दिया गया है।इस बात की जानकारी देते हूए थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि छापामारी के दौरान15लीटर देशी शराब बरामद किया गया वही तीन भट्टी यो को ध्वस्त किया गया 1हजार देशी शराब को नष्ट किया गया।लेकिन इस छापामारी मे धंधेवाज भागने मे सफल हो ग्ए।थानाध्यक्ष ने यह भु बताया कि जिन धंधेवाज इस धंधा मे संलिप्त है वैसे कुल 10लोगो के खिलाफ थाने मे नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।