मेरठ न्यूज: विधानसभा प्रत्याशी प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं व बधाई देने पहुंचे जनप्रतिनिधि।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ महानगर के दक्षिण विधानसभा से पुनः भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने पर डॉ सोमेंद्र तोमर जी को उनके आवास पर जाकर युवा मोर्चा दक्षिण विधानसभा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि, बधाई व शुभकामनाएं देने पूर्व विधायक जी के घर पहुंचे। पूर्व में विधायक जी के द्वारा किए गए कार्यों की काफी सराहना की। उनके द्वारा दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों के लिए जो कार्य किए गए थे। उनका वर्णन जनप्रतिनिधि ने उनके आवास पर जाकर किया। सोमेंद्र तोमर जी ने जनप्रतिनिधियो का पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।
मेरठ शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा जी निवास पर पहुँचे, कमल दत्त जी को तिलक कर व पटका पहनाकर विजयी होने की प्रार्थना की। और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा जोइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी ने मिठाई खिलाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी व जीत प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। कमल दत्त शर्मा काफी समय से पार्टी में शामिल होकर जनता की सेवा करते रहे।