Pearatgah News : लूट व हत्या के विरोध में उड़ैया डीह बाजार बंद

आशुतोष तिवारी : सर्राफा व्यापारी की दुकान में डकैती व पट्टी में सर्राफा व्यापारी की हुई हत्या व लूट में सुराग व खुलासा न हो पाने पर पट्टी के व्यापारी व उड़ैयाडीह के व्यापारियों से मिलकर सड़क पर उतर आए और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पूरे बाजार में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ।
सर्राफा व्यापारी अहमद की हत्या व लूट में आक्रोशित पट्टी के व्यापारियों ने उड़ैयाडीह व्यापार मंडल से मिलकर पट्टी कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि जब तक घटना का पर्दाफाश नहीं किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक चुप नहीं बैठा जाएगा ।
जिसमें पट्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामजी उमर वैश्य ,महामंत्री घनश्याम घायल ,कोषाध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल की अगुवाई में उड़ैयाडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामेंद्र सिंह ,महामंत्री विनोद गुप्ता ,मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी ,राकेश सिंह ,डीपी सिंह ,तीर्थराज उमर वैश्य, अखिलेश रावत ,पवन जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजू तिवारी ,अशोक शर्मा, सन्नी सोनी ,राम कुमार सोनी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।