Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: थाना हयातनगर में आगामी त्यौहार को लेकर बुलाई गयी पीस मीटिंग

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल सोमवार को थाना हयातनगर में शिवरात्रि व मोहर्रम से पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सभासदों, व जिम्मेदार लोगों को बुला पीस कमेटी का आयोजन किया गया । जिस में थाना प्रभारी सतेन्द्र भड़ाना ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना काल के चलते मोर्हरम के जुलूस पर पाबंदी रहेगी । इस लिए मोहर्रम पर जुलूस न निकाले इसे के साथ सभी से त्यौहारों को लेकर बातचीत की और सभी से सफाई को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ मोहर्रम व शिवरात्रि मनाने की अपील की साथ ही कहा कि अगर किसी तरह की कोई नई परम्परा या किसी भी तरह समाज मे भाईचारे में खटास डालने की कोशिश की गई तो पुलिस सख्ती के साथ आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही करेंगी।

 

Sambhal News: थाना हयातनगर में आगामी त्यौहार को लेकर बुलाई गयी पीस मीटिंगइस मौके पर ग्राम प्रधानों व सभासदों ने थाना प्रभारी को त्यौहारों पर आने वाली समस्याओं के बारे में भी अवगत कराते हुए कहा कि हमारे यहाँ हर त्यौहार भाई चारे के साथ मनाया जाता है कावड़ यात्रा ने मुस्लिम समाज के लोग पुष्प वर्षा कर जल पान की व्यवस्था कराते है और मुस्लिम त्यौहारों पर हिन्दू समाज के लोग के गले मिल एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर त्यौहारों में शिरकत करते है । इस मौके पर मेंबर हाजी आरिफ, दूल्हा खा, शाहनवाज , तय्यब , दानिश , मित्तलिब , खालिद , नाज़िम , अकरम , एहसान , अज़मल , शाहिद खा , जावेद , सत्तार , सहित दर्जनों भर लोग मौजूद रहे।

 

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स