Breaking Newsबिहार

Vaishali News : महुँआ जैसे छोटे शहर मे प्रतियोगिता परीक्षाओं का निःशुल्क संस्थान खुलना हर्ष का विषयःमनोज निराला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार: हाजीपुर वैशाली।महुँआ जैसे छोटे शहर मे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतू निःशुल्क संस्थान का खुलना बड़े हर्ष की बात है,जिससे यहां के मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतू कोटा, दिल्ली, चेन्नई, पटना जैसे सूदुर प्रदेशो का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।यह बाते जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निराला ने महुँआ के पंचमुखी चौक स्थित ब्राईट फ्यूचर क्लासेज का फीता काटकर उद्धाटन करते हूए कही।

Opening of free institute of competition examinations in a small town like Mahua is a matter of joy: Manoj Nirala.

इस अवसर पर उक्त संस्थान के निर्देशक यशवंत कुमार एवं व्यवस्थापक विश्वजीत कुमार ने श्री निराला को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।वही इस संबंध मे पुछे जाने पर निर्देशक श्री कुमार हमारे संस्थान मे बीपीएस सी,एस्एससी,रेलवे,ग्रुप डी,एनटीपीसी, बीएस एस,टीईटी, एससी,जीडी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करायी जाएगी।जिसके लिए छात्र छात्राओं की काउंसलिंग की जा रही है।कोरोना काल खत्म होते ही उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षा शुरु कर दी जाएगी।इस मौके पर संस्था के देवाशीष देव,सुधीर कुमार, चंदन कुमार,अमित कुमार,जसवौत कुमार,गौतम कुमार,पिटु कुमार,विक्रम कुमार,राहुल कुमार,देवकुमार, रंजन कुमार सहित सैकड़ो की संख्या मे छात्र छात्राओं उपस्थित थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स