विश्वविद्यालय शिक्षाशास्त्र विभाग में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता
विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्र विभाग में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। आयोजन में विश्व हिंदी दिवस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर डॉ0 सी0 पी0 सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज, शिक्षाशास्त्र विभाग ने अध्यक्ष की भूमिका निभाई। जबकि कार्यक्रम संयोजक के रूप में डॉ0 सुशील कुमार, विभागाध्यक्ष बी0 एड0 ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में संयोजक की भूमिका निभाई। आज के इस कार्यक्रम में M.Ed सत्र: 2024- 26 बी. एड. सत्र: 2024- 26 एवं बी. एड. सत्र: 2025- 27 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक दक्षता, शिक्षण अभिरुचि तथा अध्यापन कौशल जैसे प्रश्न पूछे गए। जिन्होंने विद्यार्थियों की शिक्षक गुणवत्ता को परखने का काम किया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान बी. एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान कौर ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र हर्षित कुमार और सौरव रामपाल रहे। वही तृतीय स्थान पर बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ कुमार ने बाजी मारी। कार्यक्रम के समापन पर B.Ed. एवं M.Ed. के प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र वितरित किए गए।