रिषीपाल सिंह । 1 जून से देश के गरीबों तक राहत पहुंचाने के लिए ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ नियम लागू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से होगी। इसके नियम के तहत राशन कार्ड का लाभ देश के किसी भी कोने में उठाया जा सकेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की घोषणा करते समय इसका जिक्र किया था। मोदी सरकार की इस योजना से लगभग 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। *वर्तमान में क्या है नियम?,* वर्तमान समय में जिस जिले का राशन कार्ड बना होता है, आपको उसी जिले में राशन मिल सकता है। वहीं अगर आप जिला बदल लेते हैं तो इसका फायदा आपको नहीं मिलता। इस नियम के बाद गरीबों को आसानी से सस्ती कीमत पर अनाज मिल सकेगा। एक देश, एक राशन कार्ड लागू होने के बाद गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग किफायती कीमत पर देश के किसी कोने में राशन खरीद सकते हैं।
कैसे होगी लाभार्थियों की पहचान
इस सरकारी योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) से की जाएगी। देश में इस योजना को लागू करने के लिए सभी राशन डीलर की दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी। जैसे ही राज्य सभी सहकारी अनाज की दुकानों पर पीओएस मशीन की रिपोर्ट देंगे, वैसे ही उन्हें ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना में शामिल कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि मोदी सरकार की इस योजना से लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में किसी भी राशन डीलर से अपने कार्ड पर राशन ले सकते हैं। लाभार्थियों को अपना पुराना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करना होगा और ना ही पुराने राशन कार्ड की जगह नया राशन कार्ड बनवाना होगा।
भारत का कोई भी नागरिक कर सकता है राशन कार्ड के लिए आवेदन देखे जरुरी दस्तावेज
अगर आप भारत के नागरिक हैं, तो इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। माता-पिता के राशन कार्ड में उनके परिवार के सदस्यो को जोड़ा जाएगा। आवेदन के लिये लाभार्थी को अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा, आवेदन के समय परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा, तथा परिवार के किसी एक सदस्य की बैंक पासबुक अगर महिला मुखिया के पास पासबुक नही है तब देनी होगी और महिला मुखिया की एक रंगीन फ़ोटो के साथ आवेदन कराया का सकेगा। परिवार मुखिया सबसे अधिक उम्र की महिला ही होगी, यदि परिवार में कोई महिला ऐसी नही है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो तब ऐसी स्थिति में परिवार के किसी पुरुष को मुखिया बनाया जा सकेगा।
क्या होगी राशन की कीमत ? राशन कार्ड धारकों को चावल तीन रुपये किलो की दर से और गेहूं दो रुपये किलो की दर से मिलेगा। कार्ड दो भाषाओं में – स्थानीय भाषा और हिन्दी अथवा अंग्रेजी में जारी होगा।
30 सितंबर तक आधार से राशन कार्ड को कराना होगा लिंक
राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इस संदर्भ में केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने कहा है कि अभी आधार से जुड़े नहीं होने के बावजूद राशन कार्ड धारकों को राशन मिलता रहेगा। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी लाभार्थी को उसके हिस्से का राशन देने से मना नहीं किया जाना चाहिए।