Breaking Newsउतरप्रदेशलखनऊ
त्रिविध पावनी पूर्णिमा के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर दीपदान एवं सम्यक सम्बुद्ध की झांकी का आयोजन

संवाददाता – मदन गोपाल
आज उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ में बुद्ध स्थली परिवर्तन चौक प्रांगण हजरतगंज (तथागत बुद्ध पंच प्रतिमा) पर दीपदान एवं बुद्ध प्रतिमा की झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. बी.पी.अशोक जी (पी.पी.एस.) उ.प्र.पुलिस रहे| मां. भंवरनाथ पासवान एवं कार्यक्रम के आयोजनकर्ता , संचालनकर्ता मां. हरीश चंद्रा जी ( अध्यक्ष बुद्धं नमामि धम्म ध्वज, भारत ) रहे।
वक्ताओं ने तथागत बुद्ध के विचारों की आज के समाज में आवश्यकता एवं महत्ता के विषय में लोगों को बताया।