मुस्कान सिंह आजाद की रिपोर्ट
मंडल रेल प्रबंधक श्री आनन्द स्वरुप ने मंडल कार्यालय परिसर में सदभावना दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई । जिसमे जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषाई भेदभाव से ऊपर उठ कर राष्ट्र के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। सदभावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है।

सदभावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना और लोगों में सद्भावना का संवर्धन करना है। व हिंसा का सहारा लिए बिना लोगों के विवादों, समस्यांओं को बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने का संकल्पस भी लिया।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री आनन्द स्वरुप ,अपर मंडल रेल प्रबंधक, (परिचालन) श्री मुदित चंद्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक, (इन्फ्रा)श्री असद सईद, वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी श्रीमती मानसी वर्मा एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।