संवाददाता। कपिल चौरसिया
आगरा। भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कैलादेवी चौराहे आवास विकास कॉलोनी पर एक मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया। कैंप का उद्घाटन उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम भदौरिया निदेशक भूमि विकास बैंक ने किया। खराब मौसम के बाद भी कैंप में ढेरों मरीज आए जिनको चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया ।ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर हेमेंद्र विक्रम सिंह ने बताया ऐसे मेडिकल कैंप आने वाले वर्ष में गली गली मोहल्लों मोहल्लों में बस्तियों में लगाई जाएंगे और जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा ।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वयं जो योग में पारंगत हैं और जो स्वयं संपूर्ण स्वास्थ्य के एक प्रणिता हैं उनसे प्रेरणा लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ ने यह बीड़ा उठाया है कि समाज के हर वर्ग को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे। सह संयोजक डॉ पंकज नागायच ने बताया कि अंत्योदय के सिद्धांत को मानते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ,सस्ती व् संपूर्ण चिकित्सा दी जाए ऐसा मनोयोग के साथ चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्य करेगा। साफ सफाई स्वच्छता का संदेश जो आदरणीय मोदी जी देते रहे हैं और जिसके पीछे उन्होंने अनेकों योजनाएं लागू की है उस् का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे क्योंकि जब जनमानस स्वस्थ होगा तभी राष्ट्र उन्नति करेगा! आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।आँखों एव्म फेफडों के स्वास्थ्य संबंधित जो उज्जवला योजना है उसका लाभ लगभग लगभग प्रत्येक गांव ले चुका है और ऐसी योजनाओं को और प्रचारित किया जाएगा। मातृ वंदना योजना के तहत मैटरनल मोर्टालिटी रेट कंट्रोल होगा।इस योजना को लोगों को बताया जाएगा।मेडिकल कैंप मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश सिंगल एवं डॉ शिवानी शिखा,दंत रोग विशेषज्ञ शिवालिका शर्मा,फिजियोथैरेपी डॉक्टर अभिनव चतुर्वेदी एवं अन्य चिकित्सकों ने सहयोग दिया।कैंप में निशुल्क सैनिटाइजर बांटे गए और मनोज बजाज एवं विजय श्रीवास्तव,यतीन्द्र सोलंकी,नीरज बंसल,सचिन, सतीश राजपूत,रजत शरमा,करन,राजकुमार आदि अनेक लोग का सहयोग रहा।कैप में निशुल्क ब्लड शुगर,एवं अन्य जांचों पर विशेष रियायत जिनोम डायग्नोस्टिक्स द्वारा दी गई। कैंप में अनिरुद्ध भदौरिया,संतोष सिकरवार,सुषमा जैन, राधा शर्मा आदि अनेकों लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।