अब नही खरीद पाओगे एटलस की नई साईकिल, आखिर क्यों? जाने बजह

रिषी पाल सिंह । अंतर्राष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस हम 3 जून को मनाते है, एटलस साइकिल्स लिमिटेड ने गाजियाबाद के साहिबाबाद में अपने उत्पादन संयंत्र के बाहर एक नोटिस चिपकाया, जो अपने कर्मचारियों को अस्थायी रूप से बाहर का रास्ता दिखाने की घोषणा करता है। ।
इकाई के श्रमिक संघ के एक नेता महेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि कारखाने में करीब एक हजार श्रमिक काम करते थे।
“यह नोटिस उन्हें पहले से दिया जाना चाहिए था, कम से कम कर्मचारियों से एक सप्ताह पहले। हमें दो दिनों के लिए ड्यूटी पर बुलाया गया था और फिर अचानक आज यह नोटिस चिपका दिया गया। बहुत से लोग बेरोजगार हो जाएंगे और खुद के लिए मजबूर हो जाएंगे। प्रबंधन इस निर्णय के साथ आगे बढ़ता है, ”कुमार ने बुधवार को कहा।
उन्होंने कहा कि प्रति माह कारखाने में लगभग दो लाख के करीब साइकिल का उत्पादन किया जाता था।
श्रमिक संघ के नेता ने आगे आरोप लगाया कि कंपनी के मालिकों ने पहले भी एक अन्य क्षेत्र में स्थित एक और कारखाने को एक साल पहले इसी तरह से बंद कर दिया था। कोरोना काल मे जहां श्रमिक वर्ग अपने रोजगार को लेकर परेशान है वहीं उत्पादन इकाई के अचानक बंद होने से हजारों घरो में रोजगार की समस्याएं खड़ी हो गयी है।