
आगरा जनवाद टाइम्स ब्यूरो
आगरा। मंगलवार को अखिल भारतीय पत्रकार ट्रस्ट की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में अध्यापकों ने सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया और बताया कि विगत दो बार से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आठ आकांक्षी जनपदों को शामिल नहीं किया गया, जबकि अन्य जनपदों से स्थानांतरण किए गए अध्यापकों ने बताया कि हम कई वर्षों से इन आकांक्षी जनपदों में सेवा दे रहे हैं तो सरकार को चाहिए नई भर्ती करके उन्हें यहां भेजें और हमें अपने गृह जनपद में भेजा जाए इस सौतेले व्यवहार से अध्यापकों में रोष व्याप्त है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज पाराशर उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा एवं पवन कुमार,होती लाल, बंटी कुमार एवं विजेंद्र सिंह कुंतल मौजूद रहे। जिसमे अखिल भारतीय पत्रकार ट्रस्ट को हम किस तरह से आगे भड़ाए इस विषय पर भी चर्चा की गई ।