Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : सांसद डा.रामशंकर कठेरिया जी ने दिया इकदिल विकासखंड बनवाने का दिया पूर्ण आश्वासन

 

इटावा समाचार । सांसद डा.रामशंकर कठेरिया जी ने दिया इकदिल विकासखंड बनवाने का पूर्ण आश्वासन दिया । इटावा  ग्राम पंचायत शेखूपुर जखौली में कोविड-19 महामारी जन जागरूकता कार्यक्रम मिशन इकदिल ब्लॉक के तत्वावधान में संपन्न हुआ ।

Dr Ram Shankar katheria

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि इटावा सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने लोगों को संबोधित कर कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक किया और कहा कि आप लोग कम से कम घरों से निकले लॉक डाउन का पालन करें ।

Etawah News

इसी दौरान मिशन इकदिल ब्लॉक के संयोजक दीपक राज एवं सह संयोजक डॉ.सुशील सम्राट ने क्षेत्र के प्रधानों के साथ मिलकर ब्लॉक की शीघ्र घोषणा करवाने के लिए ज्ञापन दिया । ज्ञापन लेने के बाद सांसद जी ने क्षेत्रवासियों की विकासखंड समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि हम और हमारी पूरी टीम जिला अध्यक्ष एवं दोनों विधायकों के साथ मिलकर नया विकासखंड निर्माण की पूरी पूरी कोशिश करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि इस नवीन विकासखंड से क्षेत्र का नया विकास होगा एवं क्षेत्रवासियों को दूर दूर तक ब्लॉकों पर जाना पड़ता है इस समस्या का भी समाधान होगा और बहुत से कर्मचारी भी इस विकासखंड से लाभान्वित होंगे । ग्राम चाँदनपुर व ग्राम रायपुरा एवं ग्राम शेखूपुर जखौली के ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवों की समस्याओं से सांसद जी को अवगत कराया । इस कार्यक्रम के उपरांत सांसद सहित उपस्थित नेताओं ने वृक्षारोपण किया । संयोजक दीपक राज व सह संयोजक डॉ.सुशील सम्राट ने मुख्य अतिथि सांसद श्री कठेरिया सहित उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे, विमल भदौरिया, प्रशान्तराव चौबे, शिवाकान्त चौधरी, आगरा से आए पार्षद कमलेश जाटव, मंडल उपाध्यक्ष राजीव जाटव, नरेंद्र बरुआ, संजू चौधरी सहित क्षेत्रीय प्रधानो के साथ-साथ भाजपा के कई पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स