मेरठ न्यूज: थाना देहली गेट पुलिस द्वारा मोबाईल चोर गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक/इंस्पेक्टर के0पी0 सिंह थाना देहली गेट की अगुवाई में थाना देहली गेट से त्वरित कार्यवाही करते हुये उपनिरीक्षक आरिफ अली, सन्दीप कुमार, सुभाषचन्द, सुनील कुमार के द्वारा अभियुक्तगण दानिश पुत्र समीम निवासी फलक पैलेस वाली गली नीचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 22 वर्ष, मोहम्मद अल्लू पुत्र मोहम्मद पप्पू निवासी रशीदनगर भूमिया का पुल ढिलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 22 वर्ष को जली कोठी चौराहा खत्ता के पास से गिरफ्तार किया गया ।
जिनके द्वारा 30 सितंबर समय करीब 03:00 बजे को पटेलनगर की पुलिया के पास से एक व्यक्ति के जेब से मोबाईल चोरी किया था । जिसके सम्बंध मे थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 271/21 धारा 379 वादी मुनकाद अली की लिखित तहरीर पर 30 सितंबर को पंजीकृत किया गया है । कल 30 सितंबर को समय करीब 10:10 बजे जली कोठी चौराहा खत्ता के पास से अभियुक्त गण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से उपरोक्त घटना मे चोरी किया गया। एक मोबाईल मॉडल रैडमी कम्पनी नोट 10 रंग फिरोजी बरामद हुआ है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण दानिश पुत्र समीम निवासी फलक पैलेस वाली गली नीचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, अल्लू पुत्र मोहम्मद पप्पू निवासी रशीदनगर भूमिया का पुल ढिलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ। बरामदगी का विवरण
एक मोबाईल मॉडल रैडमी कम्पनी नोट 10 रंग फिरोजी।