Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News महागठबंधन के घटक दलों की हुई बैठक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण के जिला कार्यालय बलिराम भवन में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

बैठक में भाजपा मुक्त चम्पारण, विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सदस्यता की बर्खास्तगी वापस लेने, संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ चम्पारण के किसानों मजदूरों के ज्वलंत सवालों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया, साथ है घटक दलों के पांच पांच साथियों को मिलाकर महागठबंधन का जिला स्तरीय समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया तथा 14 अप्रैल को महागठबंधन के बैनर तले अम्बेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया  ।Bihar News महागठबंधन के घटक दलों की हुई बैठक

बैठक में कांग्रेस के कामरान, मदन मोहन तिवारी पूर्व विधायक, विनय शाही, प्रवेश मिश्रा, सुधा मिश्रा, भारतभूषण दूबे, जदयू के माधव सिंह, अशोक ओझा, देवनारायण राम, ह्रदया सिंह, राजद के अमजद खां, माकपा के प्रभु राजनारायण राव, माले के सुनील राव, फरहान रजा, भाकपा के राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, अशोक मिश्र, संजय सिंह, ध्रुव नाथ तिवारी, राजेन्द्र साह, अंजारूल,दुर्गा सिंह, सुबोध मुखिया, योगेन्द्र शर्मा, रंजीत जी, उमेश पटेल, पीताम्बर शर्मा, सहित महागठबंधन के दर्जनों नेत उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स