मेरठ न्यूज: अवैध शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की तस्करी सम्बन्धी अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना टी0पी0 नगर मेरठ पुलिस द्वारा एक सघन अभियान चलाकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 18 पव्वे शराब क्रेजी रोमियो अरूणाचल प्रदेश मार्का बरामद की गयी है इस संबंध मे थाना टीपी नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 297/2021 धारा 63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता का नाम व पता – विकास पुत्र सुरेन्द्र निवासी चौहानपुरी थाना टीपीनगर,मेरठ। बरामदगी का विवरण: 18 पव्वे शराव क्रेजी रोमियो अरूणाचल प्रदेश मार्का। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास के चलते पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जायेगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।