मेरठ न्यूज: गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार

मनीष गुप्ता : मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के आदेशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज उपनिरीक्षक आरिफ अली कांस्टेबल धर्मेंद्र पवार की टीम द्वारा लिसाड़ी चोपले के पास अभियुक्त अनस पुत्र मोहमद शरीफ निवासी 18/04 लखीपुर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं। जो थाना लिसाड़ी गेट मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 498/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आरिफ अली व कांस्टेबल धर्मेंद्र पवार शामिल थे।