Meerut News : थाना नौचंदी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ मे शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे आज दिनांक 28/11/2020 को प्रभारी निरीक्षक नौचंदी हापुड़ अड़ड़े पर मय फोर्स के साथ समय 6:55 बजे चैकिंग कर रहे थे । चैकिंग के दौरान बेगमपुल से सफेद रंग की पिक अप गाडी आती दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पिक अप चालक ने गाड़ी रोकी नही और तिरंगा गेट से नौचंदी ग्राउंड की तरफ मोड दी। घबराहट मे पिक अप गाड़ी नौचंदी ग्राउंड मे बने गोल चक्कर से टकरा गयी। पुलिस द्वारा घेराबंदी होते देख पिक अप सवार एक व्यक्ति पुलिस के ऊपर फायरिंग करता हुआ। पटेल मंडप की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग मे एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ। जिसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया । अन्य तीन अभियुक्तगण को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौ तस्कर है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम
सोनू उर्फ भूरा पुत्र इस्माईल निवासी ऊंचा सधीक नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
सरफराज पुत्र कमरू निवासी श्याम नगर डी के फैक्ट्री थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
यूसुफ पुत्र यूनुस निवासी ग्राम सतपुरा थाना सिमभावली हापुड़, हाल श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
सानू पुत्र अनीस निवासी कांच का पुल गली नंबर एक थाली लिसाड़ी गेट मेरठ
बरामदगी का विवरण : 01 तमंचा 315 बोर , 3 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 पिक अप गाड़ी जिससे लगभग 10 कुंटल मांस भरा हुआ है ।