संवादाता मनीष गुप्ता : मेरठ शहर में आज दिनांक 19 दिसंबर को चैकिंग के दौरान थाना गंगानगर के उपनिरीक्षक सुभाष राजपूत के साथ हैड कांस्टेबल प्रदीप भती, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार के मुखबिर की सूचना पर बक्सर चौराहे से अभियुक्त सोनू पुत्र युसुफ निवासी जली कोठी नाला गली 07 थाना देहली गेट और अभियुक्त आदिल पुत्र सलीम निवासी मकबरा डिग्गी थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ को एक चोरी की मोटर साइकिल बुलेट रोयल एनफील्ड और दो चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटर साइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर गाड़ी चला रहे थे। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह मोटर साइकिल हम दोनों ने जाकिर पुत्र यामीन निवासी जली कोठी नाले पर थाना देहली गेट के साथ मिलकर 02 दिसंबर को गंगानगर से चोरी की थी ।
उक्त मोटर साइकिल की संबंध में थाना गंगानगर पर मुकदमा अपराध संख्या पंजीकृत है। अभियुक्तों को कल दिनांक 20 दिसंबर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।