मेरठ न्यूज: चोरी की चार पंपिंग सेट इंजन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।

संवाददाता: मेरठ
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना दौराला के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा दौराला पुलिस द्वारा 10 जून को चेकिंग के दौरान समय करीब 6:30 बजे शाम दौराला चौपले से साबिर पुत्र सरफराज, वसीम पुत्र अलीम निवासीगण मौहल्ला आलमनगर कस्बा व थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर व मोहसिन पुत्र निजामुद्दीन निवासी मौहल्ला कुआं पट्टी कस्बा व थाना इंचोली मेरठ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे से एक बिना का नंबर छोटा हाथी में लदे चार पंपिंग सेट इंजन बरामद हुए। जो थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम मुथरा के जंगल से चुराए गए थे। जिस संबंध में थाना चरथावल पर मुकदमा अपराध संख्या 159, 160,161/21धारा 379 पंजीकृत हैं। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना दौराला पर मुकदमा अपराध संख्या 180/ 21 धारा 411/414 पंजीकृत कर जेल भेजा गया। थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वाले व चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। ऐसे अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जायेगा।