मेरठ न्यूज: गरीबों का मसीहा।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
यूपी में कोविड 19 के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती हुई देख सरकार के आदेशानुसार यूपी में लॉक डाउन लगाया गया है। जिसे की कोविड 19 की चैन को तोड़ा जा सके। और कोविड 19 की इस महामारी से जनता को बचाया जा सके। इसलिए सरकार और प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में रहे। ओर बिना किसी वजह के सड़को पर ना निकले। इसी मुहिम के चलते मोहित कुमार शर्मा ने जगह जगह जाकर गरीबों में राशन, कपड़े बाटे। मोहित कुमार शर्मा जी ने गरीबों के बीच जाकर उनका हाल जाना। और कहा कि जब तक लॉक डाउन लगा है किसी भी परिवार को किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे बताए। मोहित जी झुगी झोपड़ी में जाकर लोगो को खाना खिला रहे हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। सचिन शर्मा ने बताया कि उनकी एक संस्था है *सर्व समाज कल्याण एवं विवाह सेवा संस्था* इस संस्था के माध्यम से अब तक 200 से ज्यादा विवाह करा चुके हैं यह संस्था बगैर किसी शुल्क के संबंध कराती है मंदिर आदि के निर्माण में भी कार्य करती है गरीब कन्या बिना दहेज के शादी कराने का काम है मेरी संस्था हर वह काम जो समाज के हित में हो एकदम निशुल्क करती है या किसी काम के लिए किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाता है।