संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे आज एस एस पी श्री अजय कुमार साहनी जी और एस पी ट्रैफिक श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी के आदेशानुसार आज शहर मे शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई अमित कुमार जी ने यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कड़ा रुख दिखाया। अमित कुमार जी ने बताया कि उन्होंने आज शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म मे 10000 का चालान काटा। और बाकी 35 चालान और भी काटे। जिनका कारण उन्होंने बताया। कि लोग मास्क के बिना नजर आए , हेल्मेट के बिना नजर आए, ड्राइविंग लाइसेंस के बिना भी कुछ लोग वाहन चला रहे थे। प्रशासन के आदेशानुसार पुलिस ने जनता को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए विशेष रूप से समक्षाया। और लोगो को हिदायत दी कि हेल्मेट और मास्क के बिना न निकले। कोरोना के लिए विशेष सुक्षाव भी दिए।