मेरठ न्यूज: अवैध तमंचे व छुरी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले मे 24 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल निर्देशन मे अवैध शस्त्र रखने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे। अभियान के तहत व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। थाना सरधना पुलिस द्वारा थाना सरधना पर हत्या की घटनाओ के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 256/2021 धारा 324,302 आईपीसी बनाम बाबू पुत्र शरीफ , रमजानी पुत्र हुसनी, आरिफ व शाकिब पुत्रगण बाबू समस्त निवासीगण ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ का सफल अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त शाकिब पुत्र बाबू निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ को मदरसे के पास ग्राम खिर्वा जलालपुर से मुखबिर की सूचना पर आज दिनाँक 24 मई को समय 02:15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शाकिब पुत्र बाबू निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक छुरी उपरोक्त घटना में प्रयुक्त अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान दुर्वेशपुर वाले रोड पर ईदगाह के सामने कब्रिस्तान के पश्चिमी किनारे की तरफ खडे एक नीम के पेड के नीचे घास- फूँस को हटा कर बरामद करायी गयी है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त शाकिब उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 268/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 269/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सरधना पर पंजीकृत किया गया है। तथा मुकदमा उपरोक्त में अन्य नामजद अभियुक्तगण बाबू पुत्र शरीफ, आरिफ पुत्र बाबू , रमजानी पुत्र हुसनी समस्त निवासीगण ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ को 19 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्तगण
शाकिब पुत्र बाबू निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरण एक तमंचा 315 बोर नाजायज व दो जिन्दा कारतूस 315, एक अदद छुरी नाजायज आलाकत्ल।