Meerut News: 02 criminals arrested while taking prompt action.
संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र त्यागी थाना देहली गेट की अगुवाई में सर्विलांस सैल की टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 जुलाई को उपनिरीक्षक आरिफ अली, अतुल राघव के द्वारा अभियुक्तगण शिवम पुत्र राकेश कश्यप निवासी 305 कम्बोह गेट केले वाली गली थाना देहली गेट मेरठ, विकास कुमार पुत्र श्री राजेश कुमार निवासी कुम्हारों वाली गली मोहल्ला जत्तीवाड़ा थाना देहली गेट मेरठ को एक मोबाइल ओपो A-9 2020 के घण्टाघर नाला रोड से समय 04:10बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक मोबाइल ओपो A-9 2020 सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 222/21 धारा 392 में लूटा हुआ बरामद हुआ । उक्त मोबाइल में फर्जी आईडी पर प्राप्त किया गया सिम नंबर 8923797890 चल रहा हैं जिसके सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 420 की वृद्धि की गयी है। तथा मोबाइल में IMEI NO. चैक किया गये तो क्रमश 863251042356399 , 863251042356381 हैं । विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण शिवम पुत्र राकेश कश्यप निवासी 305 कम्बोह गेट केले वाली गली थाना देहली गेट मेरठ, विकास कुमार पुत्र श्री राजेश कुमार निवासी कुम्हारों वाली गली मोहल्ला जत्तीवाड़ा थाना देहली गेट मेरठ ।
बरामदगी का विवरण एक मोबाइल ओपो A-9 2020 IMEI NO- 863251042356399 , 863251042356381