मेरठ न्यूज: थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 2 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना टी0पी0नगर मेरठ पुलिस द्वारा 21 मार्च को दो अभियुक्त गण अमन पण्डित पुत्र चमन शर्मा निवासी धर्मशाला के बराबर वाली गली मुल्तान नगर थाना टी0पी0 नगर मेरठ। व चेतन पुत्र विक्रान्त निवासी सिरोही अस्पताल के वरावर वाली गली थाना टीपी नगर मेरठ को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अमन पंडित के कब्जे से एक तमंचा 315 वोर एक जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस वरामद किया है अभियुक्त गण अमन पंडित व चेतन उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियो अर्पित पुत्र प्रेम स्वरूप शर्मा निवासी साबुन गोदाम वाली गली थाना रेलवे रोड मेरठ व मोहित पुत्र अज्ञात निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर 20 मार्च को क्रोम कन्फैक्शनरी बागपत रोड पर फायरिग की गयी थी जिससे व्यापारियो द्वारा अपनी दुकानो के शटर बन्द कर लिए थे तथा काफी अफरा तफरी का माहौल पैदा हुआ था जिसके संबंध मे थाना टीपी नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 103/2021 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि 7 सी0एल0ए0एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त गण के अन्य फरार साथियो की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :- अमन पण्डित पुत्र चमन शर्मा निवासी धर्मशाला के बरामबर वाली गली मुल्तान नगर थाना टी0पी0 नगर मेरठ व चेतन पुत्र विक्रान्त निवासी सिरोही अस्पताल के वरावर वाली गली थाना टीपी नगर मेरठ। फरार अभि0गण :- अर्पित पुत्र प्रेम स्वरूप शर्मा निवासी साबुन गोदाम वाली गली थाना रेलवे रोड मेरठ व मोहित पुत्र अज्ञात निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात। बरामदगी :-
एक तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा व 1 खोखा कारतुस 315 बोर।