मेरठ न्यूज: थाना सरधना पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये के 02 ईनामी लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

संवादाता: रेनू
मेरठ जिले में 03 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सरधना पर लूट की घटनाओ के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 487/2020 धारा 392 आईपीसी अज्ञात व मुकदमा अपराध संख्या 93/2021 धारा 392 भादवि अज्ञात का सफल अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण सोनू सैनी पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम महल थाना इंचौली मेरठ व ताज मौहम्मद उर्फ ताजू पुत्र इमामुद्दीन निवासी महमदपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड हाल पता मकान नंबर सी-82 गली नंबर 4 श्रीराम कालोनी थाना खजूरी दिल्ली को मेरठ रोड पर ग्राम मढियाई व ग्राम नानू के बीच बाहुबली फैक्ट्री से करीब 200 मीटर आगे मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त साहिल पता अज्ञात रात्रि मे अंधेरे का मौका पाकर भागने मे सफल रहा । अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये । पुलिस द्वारा अपने बचाव मे जवाबी फायर किये गये तो अभियुक्त सोनू व ताज मौहम्मद उर्फ ताजू उपरोक्त पैर मे गोली लगने से घायल हो गये । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा थाना सरधना क्षेत्र में लूट की घटनाओ का इकबाल किया है । गिरफ्तारशुदा दोनो अभियुक्तगण पर 25000 – 25000 रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सोनू सैनी पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम महल थाना इंचौली मेरठ(घायल)
ताज मौहम्मद उर्फ ताजू पुत्र इमामुद्दीन निवासी महमदपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड हाल पता मकान नंबर सी-82 गली नंबर-4 श्रीराम कालोनी थाना खजूरी दिल्ली(घायल)
फरार अभियुक्त साहिल पता अज्ञात। बरामदगी का विवरण
दो तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 43000 रु0 नकद व एक मोटर साइकिल अपाचे लाल रंग नं0 DL 5S AM 4126