मेरठ न्यूज: थाना मवाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने की 3 भट्टियों को नष्ट कर करीब 3 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष मवाना के कुशल निर्देशन में थाना मवाना पुलिस द्वारा अवैध शराब का निर्माण करने वाले तथा विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज 24 मार्च को वीरनगर के जंगल में 3 भट्टी नष्ट की गई तथा करीब 3 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया। थाना मवाना पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार की गई। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्र में विशेष रूप से कच्ची शराब बनाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी को बक्शा नहीं जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।