Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज़: अवैध व अपमिश्रित शराब के साथ सात अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के कुशल निर्देशन में जनपद मेरठ पुलिस द्वारा अवैध व अपमिश्रित शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कंकरखेड़ा पुलिस और SWAT टीम मेरठ द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में 07 अभियुक्त गिरफ्तार, 60000 लीटर ई एन ए, दो टैंकरो में 7 कैन 50 लीटर वाली, 7 कैन 40 लीटर वाली, 850 पॉलीथिन भरी हुई, 21 बोतल 2 लीटर वाली ईएनए भरी हुई, 600 रैपर एवं 15 किलो यूरिया अपमिश्रण हेतु बरामद करने में सफलता प्राप्त की मेरठ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में हाईवे स्थित कुछ ढाबों पर ईएनए के भरे हुए टैंकरों में से चोरी से ईएनए निकाला जाता है तथा उसको अपमिश्रित करके नकली शराब बनाई जाती है । जिससे जनहानि की संभावना बनी रहती है एवं उक्त अपमिश्रित शराब को भारी दामों पर ढाबों/होटलों एवं अन्य स्थानों पर बेचा जाता है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए SWAT मेरठ एवं थाना कंकरखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई । गठित टीम को 03 जून को सूचना प्राप्त हुई कि पंजाब से आये ईएनए से भरे हुए टैंकर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचे तथा ड्राइवरों द्वारा उन्हे कहीं छुपा दिया गया है । इस सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई तो उक्त दोनों टैंकर सरधना रोड पर बैंक कॉलोनी में सुनसान स्थान पर खड़े मिले । टैंकरों में से कुछ व्यक्ति ईएनए चोरी से निकालकर अपमिश्रित शराब तैयार कर रहे थे । SWAT मेरठ एवं कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मौके पर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 03 व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे । संयुक्त टीम द्वारा दो टैंकर जिनमें लगभग 60000 लीटर ईएनए एवं 14 कैन ईएनए से भरी हुई एवं 21 बोतल 2 लीटर वाली, 850 पॉलीथिन 250ml वाली व 2 पैंटी तैयार अपमिश्रित शराब दिलदार ब्रांड सिंभावली डिस्टलरी एवं 600 रैपर दिलदार ब्रांड ढक्कन खाली बोतल बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ईएनए के टैंकरों से हम लोग चोरी से ईएनए निकाल लेते हैं और उसको डिमांड के अनुसार जगह-जगह बेच देते हैं तथा इसको मिलावट करके नकली शराब बना लेते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने इस अवैध काम करने वाले अन्य लोगों के नाम भी बताए गए हैं तथा यह बताया कि टैंकर ड्राईवर पंजाब डिस्टलरी के कर्मचारियों की मिलीभगत से अधिक मात्रा में टैंकर में ईएनऐ भरकर लाते थे और डिस्टलरी कर्मचारीयों द्वारा सील नहीं लगाई जाती थी बल्कि टैंकर ड्राईवरों के हाथ में दे दी जाती थी जिससे टैंकर ड्राईवरों द्वारा बडी आसानी से ईएनऐ बाहर होटल/ढाबों पर बेच दिया जाता था और बाद में सील लगा दी जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा बरामद टैंकर मधु ट्रांसपोर्ट कंपनी के हैं और यह टैंकर ईबीडीएल बनूर पंजाब एवं किडी नंगल कम्पनी गुरदासपुर एवं पायोनियर कम्पनी पठानकोट कंपनी से ईएनए भरकर लाते हैं । इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी एवं ईएनए कंपनियो की संल्पित्ता के विषय में विस्तृत जांच की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता* जाहिद पुत्र छंग्गा निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर ( UP 15 CT 6511 टैंकर चालक)। विक्रम पुत्र अजीत सिंह उर्फ इरशाद मंसी निवासी डेरीवाल किरनकुण्डा कलानोर जिला गुरदासपुर पंजाब हाल पता हरथला कालोनी सिविल लाईन मुरादाबाद ( UP 15 DT -7911 टैकर चालक)। राकेश सिंह पुत्र सवरगीय रोहताश निवासी गांव नगवा थाना बुढाना मुजफ्फरनगर। कपिल पुत्र किरण निवासी रुहासा थाना दौराला मेरठ। दीपक पुत्र धर्मवीर निवासी मकान नंबर 29 रैदासपुरी थाना दौराला मेरठ। नौशाद पुत्र वकील निवासी जोला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर (टैंकर चालक)। बबलू पुत्र किरण निवासी रुहासा थाना दौराला मेरठ हाल मकान जोगेंद्र निवासी यमुना बिहार थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स