मेरठ न्यूज: रोहटा थाना नए भवन का किया हवन के साथ उद्घाटन।

संवाददाता : रेनू
रोहटा थाना अब अपने नए भवन में शिफ्ट हो गया। मौके पर हवन आयोजन किया गया। कोरोना जैसी महामारी में सरकार के नियमों का पालन करते हुये अधिक मात्रा में भीड़ भाड़ न करते हुए 8 पुलिस कृमियों ने हवन को संमपूण किया। नए भवन में काम शुरू हो जाने से आमलोगों को भी आसानी होगी। थाना क्षेत्र के लोग अपनी शिकायतों को लेकर पहले थाने में ही जाएं। पुराने थाने में संसाधन की घोर कमी है। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के ठहरने की भी कोई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं है।
करीब सौ साल पुराने इस थाने में कभी जिला अतिरिक्त पुलिस बल आ जाते हैं तो इनके ठहराव में काफी परेशानी होती है। इस थानें में संसाधनों की काफी कमी है। पुलिस बल के ठहराव की उचित व्यवस्था नहीं है। नए भवन के बनने से काफी सुविधा मिलेगी। पर्याप्त संख्या पुलिस बल रह पाएंगे। और सभी सुविधाओं के साथ।सहप्रेम के साथ यह भेट दी गई है। रोहटा थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र जी ने बताया कि थाने को पूरी तरह डिजिटल भी किया गया है। ताकि जनता को भी किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।