Meerut News: Prime Minister Modi should also listen to the mind of the businessman
ब्यूरो संवाददाता
मेरठ: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत का आज प्रांतीय अधिवेशन मेरठ के प्यारे लाल शर्मा स्मारक में संपन्न हुआ इसमें प्रदेश भर के लगभग 40 जिलों के व्यापारी और पदाधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन में प्रदेश भर के 40 व्यापारियों को व्यापार रत्न से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत ने अपने मासिक पत्रिका व्यापार चर्चा का भी विमोचन किया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें व्यापारी के मन की बात नहीं सुनती, व्यापारी के मन की पीड़ा को नहीं जानती, इसलिए वह आए दिन व्यापारी उत्पीड़न का कोई ना कोई प्रयोग करती रहती है। लोकेश अग्रवाल प्यारे लाल शर्मा स्मारक में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी लागू करते समय कहा था जब जीएसटी लगाने के बाद कोई अन्य उपकर नहीं लगाएंगे। लेकिन हर तीसरे महीने कोई ना कोई नया उपकर लगाकर अपनी बात से मुकर रहे हैं। जिस प्रकार जीएसटी की दरें बढ़ाई जा रही हैं। वह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। व्यापार मंडल इसके खिलाफ जनवरी में एक व्यापक आंदोलन छेड़ेगा और जरूरत पड़ी तो दिल्ली जंतर मंतर पर जाकर भी आंदोलन चलाएगा। लोकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी के सुरक्षा के सम्मान के लिए व्यापार मंडल सदैव कटिबद्ध है। इसके लिए अगले 1 साल में न्याय पंचायत स्तर पर संगठन खड़ा कर वहां व्यापार मंडल की इकाई बनाई जायेगी। सम्मेलन में आये व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि कोरोना में दिवंगत हुए व्यापारी के परिवार को मुआवजा मिले तथा उसके बच्चों की शिक्षा व पालन पोषण की जिम्मेदारी सरकार ले साथ ही व्यापारी सुरक्षा के मद्देनजर भी सरकार हर व्यापारी को सुरक्षित व्यापार करने का माहौल बनाये।