मेरठ न्यूज: थाना जानी पुलिस गंगनहर रोड जानी कला गाँव के पास बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
01 अगस्त को मुकदमा वादी खुर्शीद अहमद पुत्र इदरीश अहमद निवासी ग्राम उमरी थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर द्वारा अपने भाई मुकीत अहमद पुत्र इदरीश अहमद निवासी ग्राम उमरी थाना कोतवली देहात जिला बिजनोर की हत्या अज्ञात अभियुक्तो द्वारा गंगनहर रोड जानी कला गाँव के रास्ते पर करने के सम्बन्ध में थाना जानी पर मुकदमा अपराध संख्या 198/2021 धारा 302 अज्ञात पंजीकृत कराया था। घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में टीम गठित कर मृतक मुकीत अहमद की मोबाइल की काल डिटेल व बीटीएस के माध्यम से मृतक मुकीत अहमद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम उमरी थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर की पत्नी मुमताज का फैजान नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग होना पाया गया मृतक की पत्नी मुमताज से सख्ती से पूछने पर मुमताज ने बताया है कि मेरे पति गाडियो की सीटकवर बनाने का काम करते थे तथा अपने गाडी भी किराये पर ले जाते थे । मेरा पति नशे का आदि था जो मुझ पर भी मारपीट कर उत्पीडन करता था लोगो से मेरे माध्यम से कर्ज लेता था तथा वापस नही देता था जिसके कारण मुझे लोग कर्ज वापस करने के लिए परेशान करते थे लगभग एक महीने पहले मेरी मुलाकात फैजान उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र चाँदबाबू निवासी गली नंबर 3 मकान नंबर ए 170 नई करदमपुरी थाना ज्योति नगर दिल्ली नाम के लङके से हो गयी थी जिससे मेरा प्रेम प्रंसग शुरु हो गया व शारीरिक सम्पर्क भी हो गये । मैने अपने पति के द्वारा उत्पीडन व कर्ज लेने की बाते फैजान को बताई थी। फैजान ने कहा कोई बात नही मै तेरे पति को मार दूँगा मेरे पति की हत्या कराने के लिए फैजान ने अपने दोस्तो अमान पुत्र मकसूद निवासी 378 यमुना विहार C 12 थाना भजनपुरा दिल्ली, समीर पुत्र शाहिद खाँ निवासी B-6/11 गली नंबर 1/2 कबीर नगर थाना वेलकम दिल्ली, शादवान पुत्र वसनउद्दीन निवासी गली नंबर 18, विजय पार्क, दिल्ली, शमद पुत्र गुडडू निवासी मकान नंबर 49 गली नंबर 5 कर्दमपुरी थाना ज्योतिनगर दिल्ली से सम्पर्क करने के बाद मुझ से मिलवाया। फैजान ने मेरे से कहा कि इस काम के लिए 2 लाख रुपये लगेगे मैने कर्ज लेकर 1 लाख रुपये फैजान को दे दिये थे। इसके बाद 31 जुलाई व 01 अगस्त की रात को फैजान जोकि खुद ट्रैवलिग एजेन्सी पर ड्राइविग का काम करता था। दोस्तो के साथ मिलकर पूर्व मे बनाई योजना के अनुसार मेरे पति की गाडी बिजनौर जाने के लिए बुक कराई थी। फैजान के चारो दोस्त मेरे पति की गाडी से बिजनौर के लिए मुरादनगर गंगनहर की पटरी पर होकर जा रहे थे उन सभी के पास तमन्चे व कारतूस थे फैजान के पास भी तमन्चा व कारतूस थे जो उस गाडी के पीछे पीछे कुछ दूरी से अपनी गाडी से चल रहा था जब मेरे पति की गाडी जानी नहर से कुछ पहले जानी कला गाँव के रास्ते के सामने पहुँची थी तो फैजान के दोस्तो ने पूर्व मे बनायी गयी योजना के अनुसार पेसाब करने के बहाने से गाडी सडक किनारे रूकवायी तथा फैजान भी तुरन्त अपनी गाडी लेकर वहाँ पहुँच गया था और फैजान व उसके दोस्त अमान, समीर व शादवान ने एक साथ होकर मेरे पति मुकीत अहमद को घेर लिया था तथा तमन्चे निकाल लिये थे तथा सभी ने एक साथ होकर मेरे पति मुकीत अहमद के ऊपर जान से मारने की नियत से गोलिया चलायी थी परन्तु मेरे पति को समीर पुत्र शहीद खान निवासी B 6/11 कबीर नगर दिल्ली की गोली सिर में लगी थी । जिससे उनकी मृत्यू उसी समय गाडी मे ही हो गयी थी। अभियुक्तगण मुमताज पत्नी स्व मुकीत अहमद निवासी ग्राम उमरी थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर हाल निवासी विजय मौहल्ला मौजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली, अमान पुत्र मकसुद अहमद निवासी विजय पार्क, दिल्ली, समीर पुत्र शहीद खान निवासी बी-6/11, कबीर नगर, दिल्ली, शमद पुत्र गुड्डू निवासी गली नंबर 4 आजाद चौक करदमपुरी थाना ज्योतिनगर दिल्ली को घटना स्थल गंगनहर पटरी जानी कला गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त अमन व अभियुक्त समीर के कब्जे से घटना मे प्रयोग किये नाजायज देशी तमन्चा 315 व कारतूस बरामद व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है । अभियुक्ता मुमताज के बयानो का समर्थन करते हुए। अभियुक्तगण ने बताया 31 जुलाई की रात्रि में मृतक मुकीत अहमद की गाडी में हम चार लोग अमान पुत्र मकसूद निवासी 378 यमुना विहार C 12 थाना भजनपुरा दिल्ली, समीर पुत्र शाहिद खाँ निवासी B-6/11 गली नंबर 1/2 कबीर नगर थाना वेलकम दिल्ली, शादवान पुत्र वसनउद्दीन निवासी गली नंबर 18, विजय पार्क, दिल्ली, शमद पुत्र गुडडू निवासी मकान नंबर 49 गली नंबर 5 कर्दमपुरी थाना ज्योतिनगर दिल्ली थे अभियुक्त फैजान उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र चाँदबाबू निवासी गली नंबर 3 मकान नंबर ए 170 नई करदमपुरी थाना ज्योति नगर दिल्ली गाडी के पीछे पीछे अपने गाडी से आया था । नहर की पटरी ग्राम जानी कला के रास्ते के सामने पेसाब करने के बहाने से हमने गाडी रूकवायी थी तथा अमान पुत्र मकसूद निवासी 378 यमुना विहार C 12 थाना भजनपुरा दिल्ली, समीर पुत्र शाहिद खाँ निवासी B-6/11 गली नंबर 1/2 कबीर नगर थाना वेलकम दिल्ली, शादवान पुत्र वसनउद्दीन निवासी गली नंबर 18, विजय पार्क, दिल्ली, फैजान उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र चाँदबाबू निवासी गली नंबर 3 मकान नंबर ए 170 नई करदमपुरी थाना ज्योति नगर दिल्ली ने घेरकर मुकीत अहमद के ऊपर तमन्चो से फायर किये थे । मुकीत अहमद को सिर्फ समीर की गोली ही लगी थी बाकी फायर मिस हो गये थे । हडबडी में हमने अपने अपने तमन्चा व कारतूस वही पर फेक दिये थे जिन्हे आज हम तलाश करने आये थे हमें पता चला था कि घटना स्थल से एक तमन्चा जिसकी नाल में मिस कारतूस फंसा था पुलिस को मिल गया है । तलाश करने पर आज यहाँ से दो तमन्चे 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर व एक नाल मे फंसा खोखा कारतूस हमें मिले है । जिसमें पुलिस ने समीर के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व नाल मे फंसा हुआ एक खोखा कारतूस 315 बोर व अमान के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर आज आपने बरामद कर लिया है। यही वो हथियार है जो हमने मुकीत अहमद को मरने की घटना मे प्रयोग किया है। गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता मुमताज पत्नी स्व मुकीत अहमद, अमान पुत्र मकसूद, समीर पुत्र शाहिद खाँ, शमद पुत्र गुडडू। बरामदगी का विवरण दो तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा 315 बोर कारतूस, एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ।