Meerut News : जाम से परेशान हुए लोग।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे थाना रेलवे रोड के अन्तर्गत केसरगंज चौकी के पास लगा लगा जाम। काफी देर तक जाम लगने के कारण रेंगते रहे वाहन। लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। और ट्रैफिक का सुचारू रूप से संचालन किया। जाम लगने का कारण लोग केसरगंज चौकी के पास रोंग साइट मे वाहन चला रहे थे। वही दूसरी ओर रेलवे रोड चौराहे पर भी जाम की स्थिति बनी रही। रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए जाम नही लगने दिया। और ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालन करते रहे। और इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस ने जनता को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए विशेष रूप से समक्षाया। और लोगो को हिदायत दी कि हेल्मेट और मास्क पहन कर चले। रेलवे रोड चौकी पर तैनात हैंड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने बिना हेल्मेट वालो के विरुद्ध कड़ी कर रहे है।