Meerut News: All possible blood will be made available to patients: Jeevandan Foundation
संवाददाता: मनीष गुप्ता
जीवनदान फाउंडेशन संस्था से संपर्क करने के लिए धन्यवाद जीवनदान फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष सोनू शर्मा जी आपके उज्वल भविष्य की कामना करते है। बताये आपकी किस प्रकार मदद कर सकते है। हमारी संस्था 24×7 आपकी सेवा में तत्पर है।मेरठ में कही भी अगर कोई ब्लड के लिए है। परेशान तो तत्काल इस नंबर पर सम्पर्क करें 7037743743 सोनू शर्मा अध्यक्ष जीवनदान फाउंडेशन।
संस्था उन लोगों की मदद करती है जिनके परिवार में मदद के लिए कोई नहीं होता।और अगर किसी को किसी भी ब्लड ग्रुप का डोनर नहीं मिल रहा। जिस ग्रुप का डोनर मरीज के साथ वालों को चाहिए और उनको नहीं मिल पा रहा तो उसकी सुविधा हमारी संस्था की तरफ से बिल्कुल निशुल्क है। आपको बताना चाहता हूं डोनर हमारी संस्था की तरफ से बिल्कुल निशुल्क होगा परंतु जो ब्लड बैंक का टेस्टिंग चार्ज यानि की प्रोसेसिंग फीस होगी वह मरीज के साथ वालों को स्वयं ही देनी होगी।