संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में लक्ष्मी नारायण मंदिर के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य मे भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आयोजन दोपहर बारह बजे से स्थान सैक्टर चार लक्ष्मी नारायण मंदिर निकट गोल मंदिर शास्त्री नगर के पास किया गया। पूरे विधि विधान के साथ पहले पूजा अर्चना की गई। उसके भगवान को भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभाराम किया गया। भंडारा आयोजित करने से पहले आस पास के लोगो को निमंत्रण भेजा गया। और तान्या वर्मा जो गरीबों के लिए कुछ ना कुछ कार्य करती रहती है। उन्होंने आस पास जो गरीब लोग रहते हैं इनको भी सूचना भेजी की वो आए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे। भंडारे में प्रसाद के रूप में भक्तो के लिए खीर, पूड़ी, सब्जी आदि भोजन की व्यवस्था की गई। और सभी भक्तो को मंदिर के सामने दरी बिछाकर उस पर सबको बिठाकर अपने हाथ से भोजन परोसा गया। छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गो तक सबको प्रसाद वितरण किया गया। और साथ ही सबके लिए मंगल कामना की गई। इस कार्य को पूरा करने में आस पास के लोगो ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।