मेरठ न्यूज: मवाना रोड पर चल रहा पुल बनाने का और सड़क चौड़ीकरण का काम।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में जनता की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत समय से क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू कर दिया है। यह पुल काफी से हिल रहा था। जिस कारण आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ था। विभाग पीडब्ल्यूडी द्वारा समय रहते वाहन चालकों को किसी प्रकार की कोई हानि ना हो। इसलिए पीडब्ल्यूडी द्वारा दूसरे पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ताकि समय रहते पुल को जल्दी से तैयार कर दिया जाए। और वाहन चालकों को राहत की सांस मिले। वही दूसरी और मेरठ से कोटद्वार व पौड़ी गढ़वाल जाने वाले इस रास्ते पर वाहनों का दवाब ज्यादा रहता है। एक तो यह टू लाइन रोड और उपर से इस रोड पर सड़क के बीच में डिवाइडर भी नहीं बनाया गया था। जिस वाहन चालक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वाहन वाले किसी भी दुर्घटना का शिकार ना हो। इसलिए समय से पहले ही पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब यह सड़क चौड़ीकरण होने के साथ साथ इस सड़क पर बीच में डिवाइडर का भी सारा काम किया जायेगा। ताकि वाहन चालक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दुर्घटना का शिकार नही होगे।