मेरठ न्यूज: नेहरू नगर कॉलोनी में 13 मई को हुई हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 13 मई को मकान नंबर 19 नेहरू नगर कॉलोनी थाना गंगानगर क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर ठेकेदार विपिन कुमार पुत्र टीकम सिंह निवासी मुजफ्फरनगर सैनी थाना इंचोली मेरठ के अभियुक्त पुनीत गर्ग पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 19 नेहरू नगर थाना गंगा नगर मेरठ द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर देने के संबंध में थाना गंगानगर पर पंजीकृत मुकदमा 82/2021 धारा 302/506 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त पुनीत गर्ग को थाना गंगानगर पुलिस द्वारा सीएनजी पंप के पास थाना गंगानगर मेरठ से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त पुनीत गर्ग को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा ।
अभियुक्त का नाम पताः* पुनीत गर्ग पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 19 नेहरू नगर थाना गंगा नगर मेरठ। बरामदगी का विवरणः* एक पिस्टल 32 बोर लाइसेंसी मय दो जिंदा कारतूस 32 बोर। गिरफ्तार करने वाली टीमः* प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष राजपूत, नागेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार