Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: राष्ट्रीय गौ सेवा संघ ने जरूरतमंदों में राशन वितरण किया

संवाददाता: रेनू
मेरठ शहर में आज राष्ट्रीय गौ सेवा संघ मेरठ की जिलाध्यक्ष तान्या वर्मा ने अपनी टीम एवम रोबिन हूड आर्मी मेरठ द्वारा राम सहाय इंटर कालेज में राशन किट 15 परिवारों को बाँटी गई। उपस्थिति सदस्य कार्तिकेय, सेनोरिटा(रोबिन हूड), अशीष (रोबिन हूड) सूरज, शानू, अभिषेक, चित्ररंश आदि।जिलाध्यक्ष मेरठ तन्या वर्मा जी ने बताया आगे वो और भी राशन विवरण करवाएगी जरूरतमंद लोगों में ।
राशन लेने हेतु संपर्क करें 8077675035 । साथ ही साथ यह संस्था गौ रक्षा का कार्य भी बहुत ज्यादा अच्छे से कर रही है। गौ माता की बीमारी को लेकर, उनके लिए चारे का प्रबंध और उनके रहने के लिए एक सही जगह जहा माता को कोई भी किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। उसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है। और गरीब लोगो पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।