मेरठ न्यूज: हत्या से संबंधित आरोपी गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 15 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी सरधना व प्रभारी निरीक्षक थाना सरधना के कुशल निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा थाना सरधना पर हत्या की घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 326/2021 धारा 147/148/149/323/307/427/302 आईपीसी का सफल अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्तगण कुलदीप पुत्र चरण सिंह, कुलदीप शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा व राजेश उर्फ झब्बर पुत्र राजबल निवासी गण ग्राम मुल्हैडा थाना सरधना जनपद मेरठ को सर्विलांस टीम की मददद से द्वारका सेक्टर 17 के समाने डीडीए पार्क दिल्ली 110075 जिला वेस्ट दिल्ली से 29 जून को समय 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
कुलदीप पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम मुल्हैडा थाना सरधना जनपद मेरठ, कुलदीप शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा नि0 ग्राम मुल्हैडा थाना सरधना जनपद मेरठ, राजेश उर्फ झब्बर पुत्र स्वर्गीय राजबल निवासी ग्राम मुल्हैडा थाना सरधना जनपद मेरठ।