मेरठ न्यूज: हल्की सी बारिश होते ही नगर निगम की खुली पोल।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
यह समय बारिश के सीजन का होता है। इन दिनों बारिश होती रहती है। बारिश के कारण कहा कहा पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर हम बात करे गांव देहात की तो वहा पर कितनी भी अच्छी बारिश हो। लेकिन वहा पर बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई समस्या नहीं होती है। बारिश का सारा पानी तालाब में या खेतो में चला जाता है। और गांव के लोग घर के कूड़े कचरे को एक जगह पर डालते हैं। जिस कारण वहा गंदगी नही होती है। और लोग कम बीमार पड़ते हैं। वही दूसरी और बात करते शहरो की तो लोग घरों का कूड़ा कचरा सड़क पर या नाली आदि के पास ही डाल देते हैं। इसी के साथ अगर निगम द्वारा यदि बरसात का सीजन शुरू होने से पहले ही नगर निगम यदि नाली नालियों में पानी की निकासी पर जल्द ध्यान दे ले। तो बारिश होने पर नाले नालियों का गंदा पानी सड़को पर पार्कों में नही भरेगा। यदि यह गंदा पानी पार्कों में भरता है या नालियों में ही जमा रहेगा। तो खतरनाक बीमारियों को जन्म देने वाले मच्छर यही पैदा होगे। जो किसी को भी बीमार कर सकते हैं। कैंट क्षेत्र की यह सड़क सुबह के समय लोगो के घूमने के लिए अधिक उपयोगी जानी है। और दिन में काफी लोग अपने परिवार के साथ यहां से आना जाना भी करते हैं। लेकिन देखिए आज थोड़ी सी बारिश होते ही नाले का गंदा पानी सड़क पर भर गया। और दोपहिया वाहन चालकों को किस कदर डर डर के निकलना पड़ रहा है। क्योंकि यह नहीं पता चलता है की पानी भरा होने के कारण सड़क में गड्ढे कहा है कहा नही है। इसी कारण वाहन चालकों को डर डर के निकलना पड़ता है।