Meerut News: अतिक्रमण वालो के खिलाफ चलाया नगर निगम ने अभियान।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में आज नगर निगम ने अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया। नगर निगम की ओर से आज प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण हटाने के तहत गुलमर्ग सिनेमा के सामने बने एस के चिकेन कॉर्नर वाले ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा था। ओर दुकान का जितना भी कूड़ा होता था। उसको नाले में फेक देता था। जिस कारण नाले का पानी वहीं चौक हो जाता था। ओर नाले पर अतिक्रमण होने की वजह से नगर निगम कर्मी सफाई नहीं कर पाते थे। लेकिन आज नगर निगम की प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। एस के चिकन कॉर्नर वाले दुकान के सामने बने अतिक्रमण को तोड दिया। ओर नाले की सफाई का कार्य शुरू किया। प्रवर्तन दल के सदस्य जसवंत सिंह जी ने बताया की कई बार पब्लिक को कहा गया है कि अतिक्रमण न करें। लेकिन यह समस्या सिर्फ गुलमर्ग की नहीं है बल्कि पूरे मेरठ शहर की है। जगह जगह दुकान वालो ने अपनी दुकान के सामने खूब अतिक्रमण कर रखा है।